Sunday, December 28, 2025

DSP Kalpana Verma Case : होटल व्यवसायी दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस जांच जारी

DSP Kalpana Verma Case : रायपुर में होटल व्यवसायी दीपक टंडन और डीएसपी कल्पना वर्मा के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दीपक टंडन ने डीजीपी अरूणदेव गौतम और आईजी अमरेश मिश्रा को लिखित शिकायत भेजी है, जिसमें उन्होंने डीएसपी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टंडन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रायपुर के गायत्री नगर के निवासी हैं और होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। पिछले पांच सालों से उनका डीएसपी कल्पना वर्मा और उनके परिवार के साथ करीबी संबंध था। लेकिन अब दीपक का दावा है कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के जरिए उन्हें और उनके कारोबार को लगभग दो करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुँचाया।

CG News : वर्दी की आड़ में अपराध, असली पुलिस से मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा

शिकायत के मुख्य बिंदु

  • डीएसपी कल्पना वर्मा ने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग कर अपने और परिवार के बैंक खातों में नियमित लेन-देन किए।

  • दीपक के अनुसार, कल्पना वर्मा ने दंतेवाड़ा में महादेव सट्टा एप पैनल संचालित करने के लिए दबाव डाला, जिसे टंडन ने ठुकरा दिया।

  • आरोप है कि डीएसपी, उनके पिता हेमंत वर्मा और भाई राकेश वर्मा ने VIP रोड स्थित होटल एटमॉसफेरिया को गैर-कानूनी तरीके से अपने नाम कर लिया। दीपक ने होटल की खरीद में 30 लाख रुपए बैंक के माध्यम से भुगतान किया था।

  • दीपक ने यह भी आरोप लगाया कि डीएसपी ने उन्हें ब्लैकमेल किया, पत्नी से तलाक के लिए दबाव डाला, फर्जी मामलों में जेल की धमकी दी और उनकी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड हाइराइडर वाहन अपने कब्जे में लिया।

दीपक टंडन ने मोबाइल चैट और बैंक ट्रांजैक्शन के सबूत भी शिकायत के साथ जोड़े हैं। उनका कहना है कि इस पूरे मामले के कारण उनका परिवार डर में है और उनकी जान को खतरा महसूस हो रहा है।

जांच और पूछताछ

इस मामले में महिला डीएसपी से एसएसपी दफ्तर में चार घंटे तक पूछताछ की गई है। अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई की संभावना है।

.

Recent Stories