Monday, August 18, 2025

नशे में युवक ने ‘हर-हर महादेव’ बोलकर एनीकट से लगाई छलांग, मौत का LIVE-VIDEO वायरल

दुर्ग।’ छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर एक युवक ने सबके सामने “हर-हर महादेव” बोलते हुए नदी में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो कॉन्स्टेबल भी नदी में कूद गए। लेकिन तेज धार के कारण वे उसे बचा नहीं सके। फिर स्थानीय मछुआरों ने युवक को बचाने में मदद की।

अचानक युवक ने दोनों हाथ जोड़कर “हर-हर महादेव” कहा और तेज बहाव वाली नदी में कूद गया।

किसी तरह उसे नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे घाट पर मौजूद लोगों ने बनाया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

.

Recent Stories