रायपुर।’ छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने कहा है- जब प्रदेश में जनहित का काम होता है तो भूपेश बघेल के पेट में दर्द होता है। कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ होती है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को जनहित और जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है । वह चाहते हैं जैसे उनके 5 साल के कार्यकाल में जनता का अपमान हुआ, जनता को धोखा मिले वैसे ही होता रहे। मगर जान ये यह विष्णु का सुशासन है जनहित के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और जनहित में हम काम करते रहे।
ये बयान साव ने प्रदेश सरकार के सुशासन तिहार पर कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवाल के जवाब में दिया। डिप्टी CM साव ने बताया कि आम-जनता की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण करने की एक अति महत्वाकांक्षी योजना CM विष्णुदेव के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बनाई है। अब सभी बड़े अधिकारी, मंत्रीगण और सांसद विधायकगण और मुख्यमंत्री जी भी पूरे प्रदेशभर में अलग-अलग स्थान पर जाकर लोगों के समस्याओं का निराकरण करने वाले हैं।
सीएम साय और सभी मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर सुशासन तिहार के तहत लोगों की समस्याओं का शिविर लगाकर समाधान करंेगे। पहले ही समस्याआंे से जुड़े आवेदन लिए गए हैं अब उनका समाधान होगा। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन लिए गए हैं। 5 मई से 31 मई के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।