Delhi Schools Hybrid Mode : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को इस सीजन की सबसे खराब वायु गुणवत्ता (Air Quality) दर्ज की गई। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में प्रवेश करते हुए 423 तक पहुंच गया। इस गंभीर स्थिति के चलते प्रशासन ने तुरंत कड़े कदम उठाए हैं, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों के मौसम पर पड़ रहा है।
Mahanadi Bhawan Meeting : धान खरीदी नीति पर चर्चा के आसार, किसानों के लिए आ सकती है राहत की घोषणा
कक्षा 5 तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करते हुए कहा है —
“कक्षा 5 तक के सभी स्कूल अब हाइब्रिड मोड (Online + Offline) में चलेंगे।”
अर्थात, माता-पिता यह तय कर सकते हैं कि बच्चों को स्कूल भेजना है या घर से ऑनलाइन क्लास करवानी है।
बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन रोगियों को सलाह दी गई है कि वे घर से बाहर निकलने से बचें।
दिल्ली में GRAP-3 लागू: स्कूल हाइब्रिड मोड में
दिल्ली के बिगड़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए केंद्र ने पूरे दिल्ली-NCR में तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर दिया है।
- निर्माण कार्य पर रोक: GRAP-3 के तहत, सड़क, रेलवे और एयरपोर्ट जैसी जरूरी परियोजनाओं को छोड़कर, सभी तरह के निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
- सफाई के निर्देश: एजेंसियों को मशीनों से सड़कों की सफाई और पानी के छिड़काव (एंटी-स्मॉग गन) जैसे उपायों से प्रदूषण कम करने का निर्देश दिया गया है।
- शिक्षा पर असर: शिक्षा विभाग ने कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के आदेश दिए हैं। अब पेरेंट्स यह तय कर सकते हैं कि वे बच्चों को स्कूल भेजें या घर से ऑनलाइन क्लास करवाएं।


