Monday, December 8, 2025

दिल्ली सरकार बच्चों को सिखाएगी जीने का तरीका:‘हैप्पीनेस यूट्यूब चैनल’ लांन्च किया; शिक्षा मंत्री आतिशी बोलीं- शिक्षा मॉडल से रूबरू होंगे दुनिया के लोग

दिल्ली वालों को ‘जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका’ सिखाने के लिए दिल्ली सरकार एक अनूठी पहल करते हुए लोगों को दिल्ली सरकार जीने का तरीका सिखाने के लिए अपना ‘हैप्पीनेस यूट्यूब चैनल’ लांन्च किया। दिल्ली सरकार द्वारा देश और दुनिया के लोगों तक हैप्पीनेस करिकुलम के दर्शन पहुंचाने, शिक्षा के मानवीकरण और जीवन के मूल उद्देश्य की समझ बनाने की दिशा में रविवार को एक यूट्यूब सीरीज लांन्च की गई है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई 36 एपिसोड की इस सीरीज के माध्यम से जीवन का मकसद और उस मकसद की प्राप्ति में शिक्षा की भूमिका को पूरी दुनिया के साथ शेयर करने की पहल है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग इस विडियो सीरीज को विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों व संस्थानों के साथ भी साझा करेगा और उनके विचारों व नए आईडिया को इसमें सम्मिलित करने का प्रयास करेगा।

सरकार का मकसद बच्चों को अच्छा इंसान बनाना
‘हैप्पीनेस यूट्यूब चैनल’ के लांच के मौके पर टीम एजुकेशन को अपना सन्देश और बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, ‘इतने कम समय में टीम एजुकेशन द्वारा हैप्पीनेस करिकुलम के दर्शन पर आधारित सीरीज तैयार करना बेहद खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि ये बेहद सराहनीय कदम है कि हमारी टीम ने जीवन जीने के इस दर्शन को सहजता के साथ देश-विदेश में लोगों तक पहुंचाने की पहल की है।

https://www.youtube.com/@HappinessDoEDelhi पर हर बुधवार को शाम 7:30 बजे तथा हर रविवार को सुबह 9:00 बजे ‘जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका’ सीरीज के नए एपिसोड को ऑन-एयर किया जायेगा शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, ‘भारत के एजुकेशन सिस्टम में हमेशा ज्ञान और कौशल की बात हुई लेकिन मूल्य शिक्षा इसके बीच कहीं दबकर रह गई।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, ‘इतने कम समय में टीम एजुकेशन द्वारा हैप्पीनेस करिकुलम के दर्शन पर आधारित सीरीज तैयार करना बेहद खुशी की बात है।
.

Recent Stories