Sunday, July 27, 2025

सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला:राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI से जवाब मांगा, रिमांड पर फैसला कुछ देर में

दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की आज यानी शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान CBI ने उनकी 3 दिन की कस्टडी और मांगी। रिमांड बढ़ाने की मांग पर कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगा। वहीं, सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को फैसला आएगा।

26 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद 27 फरवरी को कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की कस्टडी में भेजा था, जो आज (4 मार्च) को पूरी हो गई है। कोर्ट में पेशी से पहले CBI मुख्यालय के बाहर पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और CRPF को तैनात किया गया है।

शुक्रवार को सिसोदिया ने निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने लिखा कि CBI की पूछताछ में उन्होंने सहयोग किया है। जब भी उन्हें बुलाया गया, वे आए हैं। उन्होंने दलील दी कि उन्हें कस्टडी में रखने के पीछे अब कोई वाजिब कारण नहीं है, क्योंकि सारी रिकवरी तो CBI कर चुकी है।

राउज एवन्यू कोर्ट में सिसोदिया की पेशी से पहले ही CBI ऑफिस के बाहर पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और CRPF को तैनात कर दिया गया।
.

Recent Stories