Monday, December 8, 2025

राइस मिल में 1 मजदूर की मौत, तड़प रहे 2 श्रमिक, सवालों के घेरे में पुलिस की भूमिका…

राजनांदगांव। गैंटाटोला थाना अंतर्गत आने वाले लाटमेटा के पास स्थित एक राइस मिल में गत 31 दिसंबर को 10:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. काम के दौरान मजदूरों पर धान की बोरी गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए. वहीं एक की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई. इस पूरे मामले में गैंदाटोला पुलिस पूरी तरह से अंजान नजर आ रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले थाना गैंदाटोला स्थित तिरूपति एग्रो राइस मिल में गत 31 दिसंबर को साढ़े दस बजे की बताई जा रही है.

तीन मजदूर काम करते समय घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि उक्त राइस मिल का काम-काज धर्मेन्द्र मौर्य द्वारा देखा जा रहा है. घटना के बाद आनन-फानन में घायल मजदूरों को राजनांदगांव लाया गया.

.

Recent Stories