बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला आया है, जहां मोरगुण रोड़ पर एक ही पेड़ पर युवक और युवती की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजपुर थाना क्षेत्र के मोरगुण रोड़ पर एक खेत में युवक और एक अज्ञात युवती की पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी हुई लाश मिली। ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया है। पुलिस से मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
राजपुर थाना प्रभारी यशवंत बड़ोले के अनुसार दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के लोगों और गांवों में पूछताछ कर रही है।