Tuesday, January 21, 2025

CRPF ने भांजी लाठी, कई कार्यकर्ता हुए चोटिल, देखें VIDEO…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से ठीक पहले विधायकों और नेताओं के घर ईडी की कार्रवाई से सियासत गरमाई हुई है. ईडी कार्रवाई की सूचना मिलते ही सुबह से कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता ली. वहीं यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर का घेराव किया. अक्रोशित कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान अक्रोशित कार्यकर्ताओं पर सीआरपीएफ के जवानों ने लाठी भांज दी, जिससे कार्यकर्ताओ और जवानों के बीच झूमाझटकी हुई. कई कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं, लेकिन पुलिस बल ने माहौल को नियंत्रण में कर लिया.ईडी दफ्तर के घेराव के दौरान राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. ईडी दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई थी, ताकि कोई भी कार्यकर्ता दफ्तर तक न पहुंच सके, लेकिन युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पार कर ईडी दफ्तर के अंदर पहुंच गए थे. अक्रोशित कार्यकर्ताओ ने अर्धनग्न होकर विरोध भी दर्ज कराया. हालांकि जवानों ने तत्काल कार्यकर्ताओं को दफ्तर के बाहर निकाला.युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, कांग्रेस के अधिवेशन से ठीक पहले ईडी की कार्रवाई सवाल खड़े कर रही है. केंद्र सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के खिलाफ सेंट्रल एजेंसियां षडयंत्र कर रही है. कांग्रेस के अधिवेशन को खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दोगुनी ऊर्जा से काम करेंगे.

.

Related Posts

Comments

Recent Stories