CRPF Cobra Operation , गरियाबंद। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा से सटे गरियाबंद जिले में चलाए गए विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों का एक बड़ा डंप बरामद कर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई से नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।
Pub Terror Attack : भीड़भाड़ वाले पब को बनाया निशाना, आतंकी हमले में 9 की मौत
जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जिले के दडईपानी क्षेत्र के पहाड़ी और घने जंगल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया गया था। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, ई-30, एसटीएफ, 207 कोबरा बटालियन और 16वीं बटालियन सीएएफ की संयुक्त टीम शामिल थी।
सुरक्षाबलों ने इलाके की सघन तलाशी के दौरान एक छिपा हुआ नक्सली डंप बरामद किया। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने और बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से यहां बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखी थी।
बरामद सामान में आईईडी बनाने की सामग्री, भरमार बंदूक, विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, तार, बैटरियां और अन्य नक्सली उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों पर हमले और सड़क सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाना था।
सुरक्षाबलों ने सभी विस्फोटक सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया है। बम निरोधक दस्ते की मदद से इलाके को पूरी तरह सुरक्षित किया गया। हालांकि तलाशी अभियान के दौरान किसी भी नक्सली से मुठभेड़ की सूचना नहीं है, लेकिन नक्सलियों के जंगल की ओर फरार होने की आशंका जताई जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से साफ संकेत मिलता है कि क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां अब कमजोर पड़ रही हैं। लगातार चल रहे अभियानों के चलते नक्सल संगठन बैकफुट पर हैं और उनके ठिकानों को एक-एक कर ध्वस्त किया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में भी ऐसे ही सघन अभियान चलाकर नक्सल नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी।


