रायपुर संभाग के धमतरी जिले में दिल दहला देनेवाली वारदात सामने आई है. चरित्र पर शक की आग इस कदर हावी हुई कि पीट-पीटकर पत्नी की की हत्या कर दी गई. पत्नी की हत्या के आरोप में पति को धमतरी जिले की बोराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि लिखमा कमारपारा गांव में सुकचंद नेताम ने अपनी पत्नी सुनिता नेताम को पीट-पीटकर मार डाला है. वारदात की सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल लिखमा कमारपारा पहुंची और गवाहों के बयान दर्ज कर मृतक के शव का पंचनामा किया.
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि मारी गई महिला सुनिता नेताम के पूरे शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. आरोपी सुकचंद नेताम के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.