Saturday, April 19, 2025

छत्तीसगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद, थाने के अंदर घुसकर दो आरक्षकों को बदमाशों में बेदम पीटा, खड़े देखता रहा बाकी स्टाफ, क्या थी गलती

दुर्ग. दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी में बदमाशों ने घुसकर वहां तैनात दो आरक्षकों की जमकर पिटाई कर दी। पूरा मामला गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अंजोरा पुलिस चौकी में तैनात दो आरक्षकों के साथ पुलिस चौकी परिसर में ढाबा से खाना खाकर लौट रहे नशे में चूर पांच युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को खबर लगते ही रात्रि में ही युवकों की तलाश प्रारंभ हुई और सुबह होते-होते सभी पांच युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे।

जान बचाने चौकी के अंदर घुसा सिपाही

मिली जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 10:15 बजे की बताई जाती है। अंजोरा पुलिस चौकी से निकल रहे आरक्षक प्रदीप ने नशे में चूर चार पहिया वाहन में सवार युवकों को रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर समझाइए दी। Crime in police station जो आरक्षक को ही भारी पड़ा गया। कार सवार नशे में धुत युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बचाव में आरक्षक थाने परिसर की ओर भागा। बदमाश युवक परिसर में भी घुस गए। उन्होंने सिपाही की पिटाई कर दी। बीच बचाव कर रहे एक अन्य आरक्षक हितेंद्र की भी उन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

.

Recent Stories