Crime branch constable suspended रायपुर, 22 अक्टूबर 2025 – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रशांत शुक्ला को 2 लाख रुपये चोरी के मामले में निलंबित कर दिया गया है। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मियों ने उसकी कार से नकदी चुरा ली।
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान, कांग्रेस ने अशोक गहलोत को पटना भेजा
क्या है पूरा मामला?
धमतरी के बुलेट शोरूम संचालक मयंक गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई है कि 18 अक्टूबर की रात वह धमतरी से दुर्ग स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम उनकी कार का पीछा करते हुए उनके घर विद्युत नगर (पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र) तक पहुंच गई।
कारोबारी का आरोप है कि बिना कोई जानकारी दिए पुलिसकर्मियों ने उन्हें कार से उतारकर तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान कार में रखे 2 लाख रुपये नकद गायब हो गए। मयंक गोस्वामी ने इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें पुलिसकर्मियों की गतिविधियां कैद हैं।
कोरिया में दामाद ने सास-ससुर को पेट्रोल बम से उड़ाया, ससुर की मौत, सास अस्पताल में दम तोड़ा
कौन-कौन थे शामिल?
शिकायत के अनुसार चेकिंग टीम में क्राइम ब्रांच के आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित समेत कुल 5 पुलिसकर्मी शामिल थे।


