हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने शनिवार को कहा कि उसके कोरोना वैक्सीन Covaxin का मूल्यांकन संयुक्त राज्य अमेरिका (America) में इस बीमारी के लिए एक वैक्सीन (Vaccine) उम्मीदवार के रूप में किया जाएगा। भारत बायोटेक ने कहा कि “Ocugen, Inc ने घोषणा की है कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration) ने Covaxin के रूप में एक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) उम्मीदवार को मंजूरी दी है। AccuGen अमेरिका और कनाडा में Covaxin का सह-विकास कर रही है। डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक 31 जनवरी तक कोवैक्सिन को पहले ही 13 देशों में आपातकालीन उपयोग सूची (emergency use list) दी जा चुकी है।