बेंगलुरु। कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता और विधान परिषद सदस्य (MLC) एस.एल. भोजेगौड़ा ने बुधवार को विधान परिषद में चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्होंने करीब 2800 कुत्तों को मरवाया है और इसके लिए वे जेल जाने को भी तैयार हैं।
भोजेगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने वाला पहला राज्य बनना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें भी जानवरों की चिंता है, लेकिन पशु प्रेमी एक और खतरा हैं। बच्चों की पीड़ा को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता।”
पुराने वाकये का किया जिक्र
भोजेगौड़ा ने बताया कि जब वे चिकमगलूर में नगर निकाय के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने मांस में जहर मिलवाकर लगभग 2800 कुत्तों को खिलाया था और बाद में उन्हें नारियल के पेड़ों के नीचे दफना दिया था।
हाल की कुत्तों के हमले की घटनाएं
-
12 अगस्त: बेंगलुरु यूनिवर्सिटी कैंपस में आवारा कुत्तों ने दो कॉलेज छात्राओं पर हमला कर दिया, जिसमें एक की हालत गंभीर है।
-
30 जुलाई: कोडिगेहल्ली में 70 वर्षीय बुजुर्ग को रात में टहलते समय आठ आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला।
भोजेगौड़ा के इस बयान ने राज्य में राजनीतिक और सामाजिक बहस को गर्मा दिया है, जहां एक पक्ष बच्चों की सुरक्षा की बात कर रहा है, तो दूसरा पशु अधिकारों के हनन पर सवाल उठा रहा है।