Tuesday, December 9, 2025

संविदा कर्मचारी महासंघ ने वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी से की मुलाकात, कर्मचारीयों के नियमितीकरण पर जल्द मुहर लगाने की मांग

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के समस्त विभागों के पदाधिकारियों और जिला स्तर के संगठन पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में संगठन की आगामी रणनीति के संबंध में चर्चा की गई. बैठक के बाद महासंघ प्रांताध्यक्ष कौशलेष तिवारी के नेतृत्व में नवनियुक्त वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी से मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने पर शुभकामनाएं देते हुए अपनी नियमितिकरण की मांगों से अवगत कराया। जिस पर वित्त मंत्री ने इस पर जल्द ही कार्यवाही किए जाने को लेकर महासंघ को आश्वस्त किया.

इस ख़ास मौके पर संघर्ष के दिनों में साथ देने की स्मृति को यादगार बनाने के महासंघ ने हड़ताल पंडाल पर संबोधित करते हुए ओपी चौधरी का फोटो भी भेट किया. महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बताया कि, वित्त मंत्री से मुलाकात बहुत ही साकारात्मक रही. हमने उन्हें वर्षो पुरानी नियमितिकरण की मांग को जल्द पूरा करने हेतु अवगत कराया है. साथ ही हमारे संघर्ष के समय पूरी दृढ़ता से हमारे साथ खड़े युवाओं के प्रेरणा स्रोत ओ.पी चौधरी जी को धन्यवाद स्वरूप फोटो भी उन्हें भेट की. कौशलेष तिवारी ने कहा कि, महासंघ ने जल्द ही मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए महासम्मेलन करने का प्रस्ताव भी रखा है. इससे पहले महासंघ ने सभी संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और अन्य संगठन प्रमुख की बैठक कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया.

.

Recent Stories