वाराणसी. देशभर में नाचते-नचाते मौत होने का सिलसिला जारी है. इस समय हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. कोई कार चलाते हुए दम तोड दे रहा है तो कोई डांस करते हुए हार्ट अटैक का शिकार हो जा रहा है. वाराणसी के चेतगंज थाना के पिपलानी कटरा में ऐसा ही मामला सामने आया है. एक शख्स शादी समारोह में डांस कर रहा था. इस दौरान अचानक गिर पड़ा. गिरते ही वह दम तोड़ दिया. वाराणसी के पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया निवासी मनोज विश्वकर्मा (40) की शादी समारोह के समय डांस करते हुए अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई. शादी की खुशियां क्षण भर में ही मातम में बदल गई. औघड़नाथ तकिया निवासी मनोज विश्वकर्मा (40) के परिवार में 25 नवंबर को शादी थी. दोपहर के समय परिवार में बारात निकलने की तैयारी चल रही थी. इससे पहले परछन के समय डांस के दौरान अचानक मनोज की तबीयत बिगड़ी और वह अचेत हो गए. परिजन तुरंत निजी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
5 सेकंड में युवक की डांस के दौरान मौत…
भतीजे की शादी में डांस कर रहे थे फूफा।ये दुखद घटना वाराणसी का है…डांस के दौरान की इस तरह की आए दिन हो रही घटनाएं दिल और दिमाग को विचलित करने वाली हैं। pic.twitter.com/YMWYijuklX
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) November 29, 2022


