सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने Meesho और Flippkart को नोटिस भेजा है। इन ऑनलाइन साइट्स को यह नोटिस एसिड बेचने से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर दिया गया है। इन प्लेफॉर्म्स पर एसिड बेचे जाने की जानकारी मिली थी। Meesho और Flippkart को 7 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस Flippkart को जबकि दिल्ली महिला आयोग Flippkart और amazon को नोटिस भेज चुकी है।


