Wednesday, August 13, 2025

14 अगस्त से शुरू होगा कांग्रेस का आंदोलन: छत्तीसगढ़ के हर जिले में निकलेगा कैंडल मार्च

भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी, चुनावी धोखाधड़ी और मतदाता सूची में हेरफेर के गंभीर आरोप लगाने के बाद, कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अगले एक महीने तक ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान चलाने का ऐलान किया है। यह घोषणा एआईसीसी (All India Congress Committee) के जनरल सेक्रेटरीज़ की बैठक के बाद की गई है, जहाँ आंदोलन की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।

स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में CM विष्णुदेव साय तो केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर…आपके जिले में कौन करेगा ध्वजारोहण? देखें लिस्ट

तीन चरणों में होगा आंदोलन

कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को तीन चरणों में आयोजित करने का फैसला किया है:

  1. पहला चरण (14 अगस्त से): कल, 14 अगस्त से छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में विशाल कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताएंगे।
  2. दूसरा चरण (22 अगस्त से 7 सितंबर तक): इसके बाद राजस्तरीय रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। इन रैलियों के माध्यम से जनता के बीच वोट चोरी के आरोपों को उठाया जाएगा।
  3. तीसरा चरण (अंतिम चरण): आंदोलन के अंतिम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत, कांग्रेस जनता से वोट चोरी के खिलाफ समर्थन जुटाएगी और इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर उजागर करेगी।

राहुल गांधी के आरोपों को लेकर कांग्रेस अब मैदान में उतर चुकी है और इस आंदोलन के ज़रिए वह भाजपा और चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी।

.

Recent Stories