नई दिल्ली। देश की आर्थिक विकास दर के आंकड़े जारी होने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आईएमएफ (IMF) की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उच्च आर्थिक विकास दर टिकाऊ नहीं है।
IMF रिपोर्ट में भारत के नेशनल अकाउंट्स को C ग्रेड
जयराम रमेश ने कहा कि IMF की रिपोर्ट में भारत के नेशनल अकाउंट्स को C ग्रेड दिया गया है, जो कि दूसरा सबसे कम मूल्यांकन माना गया है। उन्होंने इसे अजीब संयोग बताते हुए कहा कि यह ग्रेड ठीक उसी समय जारी किया गया है जब सरकार ने तिमाही GDP के आंकड़े प्रकाशित किए।
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस का दावा है कि सरकार की तरफ से पेश किए जा रहे आर्थिक आंकड़े वास्तविक स्थिति को नहीं दर्शाते। जयराम रमेश ने कहा कि असली आर्थिक स्थिति आम जनता के जीवन पर प्रतिकूल असर डाल रही है। उनका कहना है कि यदि GDP में दिख रही उच्च वृद्धि टिकाऊ नहीं हुई, तो आने वाले समय में रोजगार, महंगाई और निवेश पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
आर्थिक विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का मानना है कि GDP आंकड़े केवल एक सांख्यिकीय संकेत हैं, लेकिन IMF जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का मूल्यांकन आर्थिक स्वास्थ्य का असली पैमाना हो सकता है।


