Tuesday, December 9, 2025

Congress leader’s son commits suicide: बिल्डर के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

Congress leader’s son commits suicide बिलासपुर। जिले के राजकिशोर नगर स्थित सरकंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को बिल्डर चित्रसेन सिंह के बेटे संस्कार सिंह (20) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, संस्कार सिंह ने घर के कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की।

Mukundpur Flyover Accident : बाप-बेटे और 10 साल के पोते को तेज रफ्तार कार ने कुचला; परिवार में मचा कोहराम

मृतक संस्कार सिंह भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेस नेता अजय का भतीजा था। प्रारंभिक जांच में डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

Attack from Boat :उत्तरी कैरोलिना में सनसनी: सनकी हमलावर ने नाव से बरसाईं गोलियां, 3 मरे

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों से पूछताछ की। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही

.

Recent Stories