Tuesday, December 9, 2025

कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने ब्लॉक कमेटी के अध्यक्षों की ली बैठक, बोलीं- हम जमीन से जुड़े हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी है मजबूत…

रायपुर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक राजीव भवन में एआईसीसी की महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थित में संपन्न हुई. बैठक के शुरूआत में सभी ब्लॉक अध्यक्षों से उनकी संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई. इस दौरान कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी मजबूत इसलिए है कि, हम जमीन से जुड़े हैं. कांग्रेस जन आंदोलन की पार्टी रही है. ब्लॉक और बूथ मजबूत नहीं होंगे तो पार्टी का ढांचा कमजोर हो जाएगा.आगे उन्होंने कहा, आप सब दूर से आए हैं. हमने आज यहां सिर्फ आपको सुना है. पार्टी संगठन की शक्ति को पहचानती है. आप के माध्यम से पार्टी मजबूत होगी. हमारी पार्टी में दूसरे दलों की अपेक्षा खुलापन है. हम कार्यकर्ताओं की बात सुनते हैं. हमारे जो विपक्षी है वे अपनों की भी नहीं सुनते हैं. राहुल जी देश भर में भारत जोड़ो यात्रा लेकर चल रहे हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक जा रहे हैं. राहुल जी भरी ठंड में पतली टीशर्ट में पैदल चलते हैं. यह उनके अंदर लोगों के लिए लोगों की समस्या के लिए उसके निराकरण के लिए ऊर्जा है. आगे सैलजा ने कहा, हमारी विचारधारा नफरत के खिलाफ प्यार बांटने की है. राहुल गांधी जी की जो भावना है उसको हमें जमीन तक लेकर जाना है. आपकी मेहनत से सरकार बनी है. हमें सकारात्मक विचारधारा से आगे बढ़ना है.

.

Recent Stories