रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें विधानसभा चुनाव 2023 में मिली हार पर मंथन हुआ. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत पूर्व मंत्री और विधायक शामिल हुए.बैठक में विधानसभा चुनाव में हारे हुए विधायकों से खुलकर बातचीत हुई. साथ हीआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. कांग्रेस स्थापना दिवस और क्राउड फंडिंग को लेकर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि, 28 दिसंबर को नागपुर में कांग्रेस स्थापना दिवस पर बड़ा कार्यक्रम करेगी. छत्तीसगढ़ से 25 हजार कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में हुआ हार पर मंथन, सैलजा बोलीं- पिछला चुनाव हो गया अब आगे बढ़ाना है, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
.


