Tuesday, December 9, 2025

Community Building occupation: सरकारी सामुदायिक भवनों का निजी कब्जा, निगम प्रशासन में हड़कंप

Community Building occupation रायपुर, छत्तीसगढ़ | 23 अक्टूबर 2025| राजधानी रायपुर में तीन सरकारी सामुदायिक भवनों पर पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके सहयोगियों द्वारा कब्जा जमाए जाने की खबर सामने आई है। ये भवन नगर निगम की जमीन में निर्मित हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि भवनों से होने वाली आय एजाज ढेबर और उनके परिवार के निजी उपयोग में जा रही है।

Kurnool Bus Accident :40 यात्रियों से भरी बस में मचा हाहाकार, कई लोग बचने की कोशिश में झुलसे, कुछ की मौके पर ही मौत

राजनीतिक और सामाजिक विवाद

पूर्व महापौर द्वारा भवनों का इस्तेमाल राजनीतिक सभाओं और निजी लाभ के लिए किए जाने की जानकारी मिली है।इससे स्थानीय समुदाय और वार्डवासियों में काफी नाराजगी और विवाद उत्पन्न हुआ है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब सरकारी भवन निजी हाथों में चला जाए, तो भवनों का दुरुपयोग और सार्वजनिक हित की हानि की संभावना बढ़ जाती है।

CISF lathi charge: गेवरा कोलफील्ड में तनाव, शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर CISF का लाठीचार्ज

कब्जे वाले भवन

  1. बैरन बाजार उत्कल सामुदायिक भवन

  2. विद्यानगर छोटा मुस्लिम हाल

  3. कुतुबी सामुदायिक हाल (नगर निगम मुख्यालय के पीछे)

खबर के मुताबिक, भवनों की एसी बंद है और सुविधाओं का संचालन ठीक से नहीं हो रहा, बावजूद इसके भवनों से पैसा वसूला जा रहा है।

.

Recent Stories