Monday, December 8, 2025

College Girl Scholarship : Azim Premji Scholarship: फाउंडेशन और सरकार की पहल से बेटियों को मिलेगी बड़ी आर्थिक मदद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। रविवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गुढ़ियारी में शालीबाला उमाशाला सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का भव्य लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।

PM Narendra Modi : करूर हादसे के बाद केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि

डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल स्कूल बनाना नहीं, बल्कि ऐसा गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल तैयार करना है, जिससे हमारे राज्य की छात्राओं को आगे बढ़ने में पूरी मदद मिल सके।”

महिला शिक्षा पर सरकार का विशेष फोकस

उप मुख्यमंत्री ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्धि बेटियों की शिक्षा में निहित है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि राज्य में कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे। नए स्कूल भवन का निर्माण इसी दिशा में एक कदम है, जो छात्राओं को बेहतर सुविधाएँ और आधुनिक शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा।

विकास कार्यों की सौगात

गुढ़ियारी के शालीबाला उमाशाला के उद्घाटन के अलावा, डिप्टी सीएम ने दीक्षा नगर और हीरापुर चौक (वीर सावरकर वार्ड) में भी अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि पूजन किया। क्षेत्रीय विधायक राजेश मूणत भी इन कार्यक्रमों में मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सरकार ‘सबके लिए शिक्षा’ के लक्ष्य पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए और भी योजनाएं लाई जाएंगी।

.

Recent Stories