Saturday, August 9, 2025

कलेक्टर का आदेश जारी: 15 अगस्त को जिले में घोषित हुआ ‘ड्राई डे’

रायपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार, कलेक्टर हरिस एस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस आदेश के तहत, आगामी 15 अगस्त, शुक्रवार को जिले की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट और बीजेपी संगठन का विस्तार संभव, जल्द हो सकता है फैसला

जारी आदेश के मुताबिक, देशी मदिरा (CS-2), विदेशी मदिरा (FL-1), होटल-बार (FL-3) और सैनिक कैंटीन (FL-7) सहित जगदलपुर स्थित मद्य भण्डागार को भी 14 अगस्त की निर्धारित समय सीमा के बाद बंद कर दिया जाएगा। ये सभी दुकानें और भण्डारण केंद्र 15 अगस्त को पूरे दिन बंद रहेंगे।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने प्रभार क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय न हो पाए और न ही अवैध रूप से इसका कारोबार हो। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

.

Recent Stories