Tuesday, December 9, 2025

केरल में 6 को जिंदगी दे गया दसवीं का टॉपर:रिजल्ट से पहले एक्सीडेंट में हो गई मौत, माता-पिता ने किया अंगदान का फैसला

केरल के तिरुवनंतपुरम में 10वीं के एक स्टूडेंट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसके माता-पिता ने उसके ऑर्गन डोनेट कर दिए। ऑर्गन्स को छह अलग-अलग जरूरतमंद लोगों को ट्रांसप्लांट कर दिया गया। इससे इस सभी का जीवन बच गया। जब इस स्टूडेंट की मौत हुई तब तक दसवीं का रिजल्ट नहीं आया था। रिजल्ट आया तो पता लगा कि स्टूडेंट बीआर सारंग ने 10वीं में टॉप किया है।

बुधवार को मौत, रिजल्ट शुक्रवार को आया
उसके पिता बिनीश कुमार और माता रजनीश अपने 16 साल के बेटे के अंग दान करने का फैसला किया था। गवर्नमेंट बॉयज हायर सेंकडरी स्कूल एटिंगल के स्टूडेंट सारंग का 6 मई को एक्सीडेंट हो गया था। उसका इलाज चल रहा था लेकिन रिजल्ट आने से पहले बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जब रिजल्ट आया तो उसे A+ मिला जिसमें कोई ग्रेस मार्क्स नहीं थे।

शिक्षा मंत्री की आंखों में आंसू आ गए
शुक्रवार को राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट घोषित करते समय भावुक हो गए थे। उनकी आंखों में आंसू आ गए जब उन्होंने बताया कि सारंग ने टॉप ग्रेड हासिल किया था, जिसकी हाल ही में एक दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अंगदान करने के परिवार के फैसले से समाज को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

ऑटो में मां के साथ जा रहा था
सारंग 6 मई को वडक्कोट्टुकव में कुनंथुकोणम पुल के पास एक दुर्घटना में घायल हो गया। वह अपनी मां के साथ एक ऑटोरिक्शा में जा रहा था।

.

Recent Stories