सासाराम (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सासाराम में महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी बिहार को संकट में डाल चुके हैं, वही अब महागठबंधन के नाम पर लोगों को फिर से गुमराह करने मैदान में उतरे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने न्यू स्टेडियम, फजलगंज, सासाराम में आयोजित जनसभा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता वही लोग हैं जिन्होंने कभी किसानों को आत्महत्या के कगार पर ला दिया, व्यापारियों को असुरक्षा में जीने पर मजबूर किया और महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डाला।
सीएम योगी ने कहा, “बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा वही लोग बने, जो आज एकजुट होकर फिर से सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता अब उन्हें पहचान चुकी है।”
उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है।
योगी आदित्यनाथ ने सभा के अंत में लोगों से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बिहार में विकास और सुशासन की रफ्तार और तेज हो सके।


