Monday, April 21, 2025

CM साय आज छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल रमेश बैस, कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापारिक समुदाय और संगठन के सदस्यों में उत्साह का माहौल है।

हाल ही में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कुल 69 पदों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चयन किया था। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद अब आज सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ लेंगे।

इस समारोह में नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सतीश थैरानी पदभार ग्रहण करेंगे। उनके साथ महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष निकेश भरडिया भी शपथ लेंगे। इन सभी पदाधिकारियों को व्यापारियों की ओर से भारी समर्थन मिला था।

.

Recent Stories