Monday, December 8, 2025

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत पर CM बघेल ने जताया दुःख

रायपुर। कवर्धा जिले के पोलमी गांव के पास कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से दुर्घटना में घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.बता दें कि बेमेतरा के रहने वाले एक परिवार के 8 सदस्य इलाहाबाद अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे. अस्थि विसर्जन के बाद वह वापस लौटते समय कुकदुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की रायपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई.

.

Recent Stories