रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा का दौर सोमवार से शुरु हुआ है, जिसके तहत मुख्यमंत्री निवास में आज आयोजित की गई नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा पर्यावरण एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक शुरू हुई. इसी दौरान बैठक में मंत्री शिव डहरिया की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लिया है.
बता दें कि, मंत्री शिव डहरिया की मांग पर सीएम भूपेश ने मुहर लगा दी है. मंत्री शिव डहरिया ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने की मांग की थी, जिसके बाद सीएम भूपेश ने मंत्री डहरिया की मांग को हरी झंड़ी दिखा दी है.
राज्य नगरपालिका सेवा संघ लंबे समय से राजपत्रित अधिकारी दर्जा देने की मांग कर रहे थे. साथ ही एमपी के हिसाब से कैडर का गठन किए जाने की मांग की थी. इसके अलावा संघ ने नगर निगम में आयुक्त के पद पर निगम में पदस्थ करने की मांग थी.
सीएम भूपेश के इस घोषणा के बाद राज्य नगरपालिका सेवा संघ अध्यक्ष एसके सुंदरानी ने कहा कि, संघ की लंबे समय से ये मांग थी. जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने पूरा किया है ,जिसके लिए संघ उनका और मंत्री शिव डहरिया का आभार व्यक्त करता है. इससे कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.