Monday, August 11, 2025

CM बघेल के बेटे की शादी में नेताओं का तांता: रायपुर पहुंचे सुरजेवाला और विवेक तनखा, कुछ ही देर में आएंगे केसी वेणुगोपाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के शादी समारोह में देशभर के दिग्गजों का जमावड़ा होगा. चैतन्य का विवाह राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आज है. शादी समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गज नेता रायपुर पहुंच रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला और सांसद विवेक तनखा रायपुर पहुंच चुके हैं. वहीं कुछ ही देर में केसी वेणुगोपाल भी पहुंचेंगे.

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की शादी नवा रायपुर के रिसॉर्ट में है. चैतन्य बघेल की शादी समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद विवेक तनखा रायपुर पहुंच चुके हैं. इसके पहले वीके हरिप्रसाद, अजय शर्मा, शाहिद फरीदी रायपुर आए हैं. कुछ ही देर में केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचने वाले हैं. शादी समारोह में शिरकत करेंगे.

 

 

.

Recent Stories