उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर 1:45 बजे खौफनाक प्राकृतिक आपदा ने कहर बरपाया। गंगोत्री के पहाड़ों पर बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई। तेज रफ्तार पानी के साथ आया भारी मलबा 34 सेकेंड में नदी किनारे बसे धराली गांव को पूरी तरह जमींदोज कर गया।
आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF, SDRF और सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अब तक 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
घटना का अनकट वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ से बहते पानी और मलबे का भयावह दृश्य साफ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि मलबे और पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि घर, होटल और दुकानें कुछ ही पलों में ढह गए।