Monday, April 21, 2025

इजराइल-हमास युद्ध को लेकर पोस्ट पर पूर्णिया में बवाल:दो पक्षों के बीच झड़प; 5 थानों की पुलिस पहुंची, चंपानगर बाजार बंद

इजराइल-हमास युद्ध को लेकर इंस्टाग्राम पर एक युवक की पोस्ट पर बवाल हो गया। बिहार के पूर्णिया में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। झड़प में एक युवक का सिर फट गया। फिलहाल इलाके में तनाव है। पांच थानों की पुलिस बल मौके पर है, लेकिन उपद्रवी मान नहीं रहे। बाजार बंद करा दिया गया है।

मामला चंपानगर बाजार का है। एक युवक इजराइल-हमास युद्ध पर लगातार पोस्ट कर रहा था, जिस पर इलाके के ही कुछ युवकों ने आपत्ति जताई। इसके बाद शनिवार 28 अक्टूबर की रात कुछ युवकों में मारपीट हुई। एक युवक का सिर फट गया। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में की। कार्रवाई नहीं होने पर एक पक्ष के लोग सड़क पर उतर गए, जिसके बाद बवाल बढ़ गया।

देर रात को पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। रविवार सुबह युवक को पकड़े जाने का दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है। जिस पर आज फिर विवाद बढ़ गया। दूसरे पक्ष ने सड़क जाम की और दुकानें बंद करा दीं। सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया।

मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर 5 थानों की पुलिस कैंप कर रही है। चंपानगर ओपी थाना प्रभारी डेजी कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही माहौल को शांत कर लिया जाएगा। फिलहाल कुछ अफवाह और नोकझोंक को लेकर दो पक्षों में तनाव है। दोनों पक्षों से बात की जा रही है।

.

Recent Stories