धमतरी।’ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात ग्राम पीपरछेड़ी में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मामला बलवे में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला हुआ, जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गए।
झड़प की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां हालात को काबू में किया गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में रेफर करना पड़ा।