Sunday, December 7, 2025

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: बस्ती जिले में मिला 575 शादियों का लक्ष्य, अब तक 1200 से ज्यादा आवेदन, ‘पहले आओ–पहले पाओ’ के आधार पर चयन

बस्ती। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में मदद के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वर्ष बस्ती जिले को 575 विवाहों का लक्ष्य मिला है। जिला समाज कल्याण विभाग के मुताबिक, इस लक्ष्य के मुकाबले अब तक 1200 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 1,000 आवेदन पात्र पाए गए हैं।

आवेदन संख्या लक्ष्य से अधिक होने के कारण इस वर्ष लाभार्थियों का चयन ‘प्रथम आओ–प्रथम पाओ’ के सिद्धांत पर किया जाएगा।

योजना के तहत एक लाख रुपये का लाभ

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना में प्रत्येक लाभार्थी जोड़े पर कुल एक लाख रुपये का व्यय निर्धारित है। इसमें शामिल हैं—

  • ₹60,000 की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से कन्या के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

  • ₹25,000 मूल्य के उपहार/सामग्री प्रदान किए जाएंगे।

  • ₹15,000 प्रति जोड़ा विवाह आयोजन पर खर्च किए जाएंगे।

यह योजना गरीब परिवारों की आर्थिक मदद के साथ-साथ सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करती है, जिससे अनावश्यक खर्च भी कम होता है।

पात्रता जांच जारी, जल्द जारी होगी लाभार्थियों की सूची

समाज कल्याण विभाग ने बताया कि सभी पात्र आवेदनों की अंतिम जांच की जा रही है। पात्रता सूची जल्द ही जारी की जाएगी। इसके बाद सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तारीख और स्थल की घोषणा की जाएगी।

.

Recent Stories