Sunday, December 14, 2025

Chief Minister Video : मुख्यमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़ का मामला सामने आया

Chief Minister Video , रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के एक भाषण का एडिट किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। राजधानी रायपुर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा का आरोप है कि वीडियो के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ और तोड़-मरोड़ की गई, जिससे मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हुई और आम जनता के बीच भ्रामक संदेश फैलाने की कोशिश की गई।

Chhattisgarh Digital Administration : CG सरकारी कर्मचारियों के लिए नया नियम, अब ई-ऑफिस से ही होगा काम

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमेश ठाकुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंपते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि यह कृत्य न केवल मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और जनभावनाओं को भड़काने की साजिश भी हो सकता है।

भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह मामला 2 दिसंबर 2025 का है, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ जिले में आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक सामाजिक सम्मेलन और सामाजिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के उत्थान को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि आदिवासी समाज के बेटा-बेटियों को उद्योग-धंधा शुरू करने के लिए प्रति एकड़ एक रुपये की दर से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के नए अवसर सृजित हों। भाजपा का आरोप है कि इसी बयान को संदर्भ से हटाकर एडिट किया गया और उसे गलत तरीके से पेश करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

.

Recent Stories