Monday, December 8, 2025

IPL में चला छत्तीसगढ़िया बल्ला:हरप्रीत ने अर्जुन की बॉल को पहुंचाया बाउंड्री पार,टीम को दिलाई जीत; करीब 13 साल बाद मिला खेलने का मौका

22 अप्रैल को मुंबई और पंजाब के बीच खेला गया IPL क्रिकेट मैच छत्तीसगढ़ के लिए यादगार है। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर बॉलिंग कर रहे थे और CG के क्रिकेटर हरप्रीत स्ट्राइक पर थे। तेंदुलकर के हाथों से छूटी गेंद बैट्समैन हरप्रीत के करीब पहुंची, बल्ले कि टक की जोरदार आवाज और आसामान की ऊंचाई को छूता सिक्सर शॉट लगाया।

हरप्रीत छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा के रहने वाले हैं। इन दिनों IPL में पंजाब टीम के स्टार बल्ले बाज बनकर उभरे हैं। पिछली विजयी पारी की वजह से हरप्रीत चर्चा में हैं। पिछले मैच में सचिन के बेटे महंगे बॉलर साबित हुए। क्योंकि अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में पंजाब के खिलाड़ी हरप्रीत ने सैम के साथ मिलकर 31 रन बटोर लिए थे।

16वां ओवर फेंकने आए अर्जुन ने जब ओवर की चौथी गेंद फेंकी तो हरप्रीत ने चौका, तो पांचवीं पर गगनचुंबी छक्का जमा दिया। ओवर की आखिरी बॉल नो बॉल फेंकी, जिसको हरप्रीत भाटिया ने बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया।

हरप्रीत के शॉट्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
हरप्रीत के शॉट्स ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

मुंबई को 13 रन से हराया
आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में 41 रन और कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली।

इस वक्त हरप्रीत पंजाब की ओर से IPL खेल रहे हैं।
इस वक्त हरप्रीत पंजाब की ओर से IPL खेल रहे हैं।

3,981 दिन बाद मिला खेलने का मौका, यह रिकॉर्ड
IPL के 16वें सीजन का 21वां मुकाबला इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने 31 साल के खिलाड़ी हरप्रीत सिंह भाटिया को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया। हरप्रीत ने इससे पहले अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2012 के सीजन में खेला था।

हरप्रीत ने IPL के मैदान में उतरने लंबा वनवास झेला टीम में रहे मगर प्लेइंग 11 में नहीं।
हरप्रीत ने IPL के मैदान में उतरने लंबा वनवास झेला टीम में रहे मगर प्लेइंग 11 में नहीं।
प्रदेश से इस स्तर तक पहुंचने वाले हरप्रीत चुनिंदा प्लेयर्स में से एक हैं।
प्रदेश से इस स्तर तक पहुंचने वाले हरप्रीत चुनिंदा प्लेयर्स में से एक हैं।

हरप्रीत को साल 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया था, इसके बाद साल 2011 में हरप्रीत को पुणे वॉरियर्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने साल 2017 में सरफराज खान के चोटिल होने के बाद हरप्रीत को अपनी टीम में शामिल जरूर किया था, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। अब लखनऊ के खिलाफ उन्हें 3,981 दिन के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला। फिर मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में भी हरप्रीत ने बैटिंग की। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा था।

.

Recent Stories