Chhattisgarh Vidhaanasabha , रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। प्रश्नकाल के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और नारेबाजी के बीच विपक्ष ने मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से वॉकआउट कर दिया।
CG News : जंगल में युवती का शव मिलने से इलाके में दहशत, पुलिस ने जुटाई टीम
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रश्नकाल में बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाते हुए सरकार से प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कुल कितने बेरोजगार युवक-युवतियां पंजीकृत हैं और सरकार उनके लिए क्या कदम उठा रही है।
इसके जवाब में श्रम एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने सदन को बताया कि 1 अप्रैल 2024 तक प्रदेश में कुल 11 लाख 39 हजार 656 पंजीकृत बेरोजगार हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया तेज की जा रही है।
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने यह भी जानकारी दी कि आगामी भर्ती प्रक्रियाओं के तहत एक साथ 14 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी।
हालांकि, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का कहना था कि सरकार केवल आंकड़े पेश कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर बेरोजगारों को न तो रोजगार मिल रहा है और न ही समय पर बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर माहौल काफी गरम रहा। सत्र के दौरान रोजगार और बेरोजगारी भत्ते को लेकर आगे भी तीखी बहस होने के आसार जताए जा रहे हैं।


