Monday, December 8, 2025

Chhattisgarh state festival: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी देंगे नई सौगातें

Chhattisgarh state festival रायपुर | 29 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव इस बार ऐतिहासिक होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं रायपुर पहुंचकर इस रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे। उनके दौरे को लेकर राजधानी रायपुर से लेकर नया रायपुर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

Bharatmala Project Scam : भारतमाला परियोजना घोटाला: हाईकोर्ट ने एसडीएम-तहसीलदार समेत 7 अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज

 सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

पीएम मोदी के प्रवास के दौरान सुरक्षा की कमान एडीजी दीपांशु काबरा के हाथों में होगी।नया रायपुर और एयरपोर्ट क्षेत्र में 5 एडीजी, 12 डीआईजी और 2000 से अधिक जवान तैनात रहेंगे।इसके अलावा एसपीजी के 70 से अधिक कमांडो पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं।राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन और भारी वाहनों पर तिबंध रहेगा। 1 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नया रायपुर में भारी वाहनों की नो-एंट्री घोषित की गई है।16 पार्किंग जोन बनाए गए हैं, जहां से आमजन को लाने-ले जाने के लिए 100 ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी।

LIC: सरकार ने LIC के लिए ₹13,200 करोड़ का शेयर बिक्री प्लान तैयार किया

पीएम मोदी का विस्तृत कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को विशेष विमान से सुबह 9:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे।उनका पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है —

  • 🕙 10:00 से 10:30 बजे – सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से “दिल की बात”

  • 🕥 10:45 से 11:30 बजे – ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन का शुभारंभ

  • 🕛 11:45 से 1:15 बजे – छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन

  • 🕐 1:30 से 2:15 बजे – जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण

  • 🕝 2:30 से 4:00 बजे – नया रायपुर में राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ

  • 🕟 4:30 बजे – रायपुर विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान

 सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती

राज्योत्सव स्थल पर 20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक अधिकारी, तथा 5,000 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए शहर को कई सेक्टरों में बांटा गया है, और अन्य जिलों से भी अतिरिक्त बल बुलाए गए हैं।

.

Recent Stories