Sunday, December 7, 2025

Chhattisgarh Post Matric Scholarship 2025 : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति SC छात्रों के लिए, बैंक खाता और आधार सीडिंग जरूरी

Chhattisgarh Post Matric Scholarship 2025 : सारंगढ़-बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक आ गई है। राज्य सरकार ने शिक्षा सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लिए छात्रवृत्ति आवेदन और बैंक खाता/आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की है। वहीं, शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है। छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनका बैंक खाता सक्रिय हो और उसमें आधार सीडिंग दर्ज हो।

Teacher Kidnapping : शिक्षिका अपहरण में ऑटो चालक मुख्य आरोपी

कौन कर सकता है आवेदन?

छत्तीसगढ़ के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक और आईटीआई जैसे विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता शर्तें

  • छात्र का पालक वार्षिक आय अधिकतम 2.50 लाख रुपये होनी चाहिए।

  • आवेदन के समय छात्र को निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य रूप से संलग्न करने होंगे:

    • स्थायी जाति प्रमाण पत्र

    • छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र

    • पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम

कैसे करें आवेदन?

छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्र postmatric-scholarship.cg.nic.in पोर्टल पर जाकर अपने बैंक खाते और आधार को सीड करने के बाद आवेदन जमा कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • अंतिम तिथि:

    • 2022-23 एवं 2023-24 सत्र के लिए: 30 नवंबर 2025

    • 2024-25 सत्र के लिए: 30 दिसंबर 2025

  • बिना बैंक खाता और आधार सीडिंग के आवेदन अस्वीकृत होंगे।

  • छात्रवृत्ति का लाभ समय पर आवेदन करने वाले पात्र विद्यार्थियों को ही मिलेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के माध्यम से SC वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।

.

Recent Stories