Chhattisgarh Naxalites surrender रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या पर बड़ा मोड़ आने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने 140 से अधिक नक्सली अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे और मुख्यधारा में लौटेंगे। यह ऐतिहासिक सरेंडर 17 अक्टूबर शुक्रवार को जगदलपुर में नक्सली नेता रूपेश के नेतृत्व में होगा।
Barmer Accident : ट्रेलर-स्कॉर्पियो भिड़ंत में 4 की मौत, एक की हालत नाजुक
सूत्रों के अनुसार, नक्सली 100 से अधिक हथियार लेकर सरेंडर करेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण करने को तैयार हैं और उन्हें रेड कार्पेट स्वागत दिया जाएगा।
सरेंडर की तैयारी में पुलिस महकमा पूरी तरह जुटा हुआ है और सरकारी स्तर पर ऑफिसियल ऐलान भी किया जाएगा। गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि बस्तर की जनता अब लाल आतंक नहीं चाहती और यह कदम क्षेत्र में शांति की दिशा में अहम साबित होगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर नक्सलियों का सरेंडर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और विकास के लिए ऐतिहासिक घटना है।


