कोण्डागांव। कोण्डागांव में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में मंत्री मोहन मरकाम ने कमाल कर दिया. उन्होंने तमाम प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए गेड़ी दौड़ में पहले स्थान पर आए. वहीं मंत्री की पत्नी को रस्सा खींच में हार का सामना करना पड़ा. आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम के हाथों आज विकास नगर स्टेडियम में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारम्भ हुआ. इस अवसर पर आयोजित गेड़ी दौड़ में मोहन मरकाम ने गेड़ी दौड़ में भाग लिया, जिसमें अन्य प्रतिद्वंदियों को पराजित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया.


