Sunday, December 28, 2025

केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, बांग्लादेशी समझकर बनाया निशाना

केरल: केरल में काम की तलाश में गए छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की बांग्लादेशी नागरिक समझकर बेरहमी से पिटाई किए जाने से मौत हो गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने मजदूर को घेरकर लात-घूंसों से जमकर पीटा, जिससे उसके सीने से खून बहने लगा और हालत गंभीर हो गई। बाद में उसकी मौत हो गई।

मृतक मजदूर छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और रोजगार की तलाश में केरल पहुंचा था। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। वहीं, घटना को लेकर मजदूर संगठनों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

.

Recent Stories