Sunday, August 10, 2025

सस्ती नहीं मुफ्त बिजली की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़- एमडी

रायपुर, 8 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को घर-घर पहुंचाने के अभियान को गति देने और बिजलीकर्मियों को भागीदार बनाने के लिए आज पॉवर कंपनी मुख्यालय डंगनिया में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंध निदेशकों ने कहा कि घरों में रूफटॉफ सोलर पॉवर प्लांट लगाने से आपके घर का बिजली बिल जीरो हो जाता है। छत्तीसगढ़ अब सस्ती बिजली के बजाय मुफ्त बिजली को ओर बढ़ रहा है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में जन-जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। पॉवर कंपनी के डंगनिया मुख्यालय में आयोजित शिविर में उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार, पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला एवं वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर सहित निदेशक (वाणिज्य) श्री आरए पाठक विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में रूफटॉफ सोलर पॉवर प्लांट लगाने वाले वेंडर स्टाल और त्वरित ऋण सुविधा देने के लिए बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे। स्पॉट पर ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके आवेदन संबंधी प्रक्रिया पूरी की गई।

मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि उनके घर में पांच किलोवाट का सोलर प्लांट मार्च में लगा, जिसके बाद अभी तक अधिकतम 160 रुपए ही महीने का बिल आ रहा है, पहले उनके घर का बिजली बिल 2500 रुपए तक आता था। गर्मी में खपत अधिक होती थी, अब आने वाले महीनों में मेरा बिल जीरो तक होने की संभावना है।

जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार ने कहा कि हम प्रकृति के ऋणी है, जिससे हमें हरियारी और स्वच्छ वातावरण मिला है। यदि हम सोलर प्लांट लगाते हैं तो हम प्रकृति की सुरक्षा के लिए अपना दायित्व पूरा करते हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को पहले इसे लगवाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीमसिंह कंवर ने कहा कि इस योजना में हम सभी भागीदार बने और अपनी साझेदारी देते हुए लोगों को प्रेरित करें। जो अधिकारी-कर्मचारी 100 लोगों को प्रोत्साहित करेंगे, उन्हें सौर मित्र की उपाधि प्रदान करने जैसी योजना पर विचार किया जाएगा। साथ ही उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि भी प्रदान की जाएगी। भारत सरकार से हमें छत्तीसगढ़ में एक लाख 30 हजार सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला है, इसे पांच लाख तक पहुंचाना है। श्री कंवर ने मौके पर ही अपने पांच परिचितों से उनके घरों में सोलर प्लांट लगाने की सहमति दिलाई। आरए एंड पीएम के कार्यपालक निदेशक श्री एसके गजपाल ने स्वागत भाषण दिया एवं मुख्य अभियंता श्री संजीव सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण सर्वश्री जेएस नेताम, एसके ठाकुर, संदीप वर्मा, एमएस चौहान, संदीप मोदी, संजय खंडेलवाल, केबी पात्रे विशेष रूप से उपस्थित थे।

.

Recent Stories