Chhattisgarh HIV Case : जगदलपुर, छत्तीसगढ़। बस्तर जिले के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ इलाज के लिए पहुंची एक HIV संक्रमित गर्भवती महिला की पहचान कथित रूप से स्टाफ द्वारा सार्वजनिक कर दी गई। घटना के बाद पीड़ित महिला के पति ने मेडिकल कॉलेज डीन और परपा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
स्टाफ ने मरीज की बीमारी सबके सामने बताई – पति का आरोप
महिला के पति के अनुसार, गायनिक वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और नर्सों ने अन्य मरीजों के सामने उसकी पत्नी की HIV स्थिति उजागर कर दी। आरोप है कि स्टाफ ने अपमानजनक टिप्पणियाँ करते हुए कहा—“इसके साथ मत रहो, तुम्हें भी HIV हो जाएगा।”पति का दावा है कि पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया।
बेड भी खुद से साफ करवाया
शिकायत में पति ने बताया कि जिस बेड पर उसकी पत्नी भर्ती थी, उसी बेड की सफाई भी उससे करवाई गई, जो अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही और नियमों का उल्लंघन है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
पति ने परपा पुलिस थाने में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अन्य HIV संक्रमित मरीज के साथ ऐसा व्यवहार न हो।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप बेग ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है।
-
अस्पताल अधीक्षक के माध्यम से
-
गायनिक विभाग के HOD से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जवाब मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बढ़ती संवेदनशीलता, लेकिन अस्पताल में संवेदना की कमी
यह घटना बताती है कि समाज में HIV को लेकर जागरूकता बढ़ी है, लेकिन कुछ चिकित्सा संस्थानों में संवेदनशीलता और गोपनीयता का पालन अब भी कमजोर है।


