Sunday, December 7, 2025

Chhattisgarh government electricity relief : छत्तीसगढ़ सरकार दे सकती है बड़ी राहत, अब 200 यूनिट तक आधा बिजली बिल देने की तैयारी

Chhattisgarh government electricity relief :रायपुर। आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है। सरकार अब 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की तैयारी में है। इससे लगभग 14 लाख उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके संकेत दिए हैं।

मोहन भागवत का बयान: भारत में कोई अहिंदू नहीं, मुसलमान-ईसाई भी हिंदू पूर्वजों की संतान

बिजली विभाग ने नई दरों को लेकर फाइल सीएम सचिवालय भेज दी है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही घरेलू उपभोक्ताओं के बिल में राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि जहां पहले उपभोक्ताओं को 800 से 900 रुपए तक का बिल आता था, अब वह घटकर 420 से 435 रुपए के बीच रह जाएगा।

गौरतलब है कि 1 अगस्त 2025 को सरकार ने इस योजना में बदलाव करते हुए भूपेश सरकार के समय की 400 यूनिट सीमा घटाकर 100 यूनिट कर दी थी। इस फैसले के बाद लाखों परिवारों का बिजली बिल लगभग दोगुना हो गया था, जिससे आम जनता में नाराजगी बढ़ी थी।

अब सरकार द्वारा सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट करने से न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि ग्रामीण और मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

.

Recent Stories