Monday, December 8, 2025

Chhattisgarh firing news : जामुल में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना, इलाके में बढ़ी सुरक्षा

Chhattisgarh firing news : दुर्ग, 15 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सनसनीखेज फायरिंग की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उस पर गोलियां चलाईं। हालांकि हमलावरों की गोली सीधे युवक को नहीं लगी, लेकिन फायरिंग के दौरान वह कान के पास हल्की चोट लगने से घायल हो गया। स्थानीय क्षेत्र में अचानक हुई इस घटना से दहशत का माहौल फैल गया।

CG Accident News : छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, मां-बेटी घायल

हमलावरों ने करीब से चलाई गोलियां

सूत्रों के अनुसार, युवक देर रात किसी काम से बाहर निकला था। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर फायरिंग की। कहा जा रहा है कि हमलावरों ने एक से अधिक राउंड फायर किए, जिससे यह साफ होता है कि हमला पूरी तैयारी के साथ किया गया था।

घटना स्थल से मिले कई सबूत

स्थानीय लोगों की सूचना पर जामुल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
पुलिस को मौके से—

  • गोली के अवशेष,

  • दीवारों पर फायरिंग के निशान,

  • और कई अन्य साक्ष्य मिले हैं।

ये सभी सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमलावरों ने युवक को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने की नीयत से फायरिंग की थी।

पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश तेज

पुलिस ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक को निशाना बनाने के पीछे व्यक्तिगत रंजिश, आपसी विवाद, या किसी गिरोह की साजिश तो नहीं।फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय क्षेत्र में बढ़ी चिंता

देर रात हुई गोलीबारी से जामुल क्षेत्र के लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। लोग मांग कर रहे हैं कि इलाके में रात्रिकालीन पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।

.

Recent Stories