Sunday, December 14, 2025

Chhattisgarh Assembly Winter Session : चंदखुरी में नई राम प्रतिमा स्थापना जल्द, श्रद्धालुओं में खुशी

Chhattisgarh Assembly Winter Session : रायपुर | 14 दिसंबर 2025| छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान चंदखुरी स्थित राम मंदिर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। विधानसभा में चर्चा के दौरान संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि एक सप्ताह के भीतर भगवान राम की नई मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी।

13 December Horoscope : इन राशि के जातकों के लिए आज का दिन होगा शानदार, जानें किन्हें मिलेगा लाभ और किन्हें रहना होगा सतर्क…

विधानसभा में उठा मूर्ति परिवर्तन का मुद्दा

नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन में आयोजित शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चंदखुरी राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बदलने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद मूर्ति नहीं बदली गई, जिससे श्रद्धालुओं में असंतोष है।

संस्कृति मंत्री ने दिया आश्वासन

विधायक के सवाल का जवाब देते हुए संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन को भरोसा दिलाया कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और एक हफ्ते के भीतर नई मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक स्थलों के संरक्षण और श्रद्धालुओं की भावनाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

शीतकालीन सत्र की अहम बातें

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर 2025 तक चलेगा। यह सत्र पूरी तरह पेपरलेस है और नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा हुई। हालांकि, पहले दिन प्रश्नकाल नहीं रखा गया, और इस चर्चा में केवल बीजेपी विधायक शामिल हुए क्योंकि कांग्रेस विधायकों ने सत्र के पहले दिन का बहिष्कार किया।

श्रद्धालुओं में खुशी की उम्मीद

चंदखुरी राम मंदिर को लेकर लंबे समय से चल रही प्रतीक्षा अब समाप्त होने वाली है। मंत्री के बयान के बाद श्रद्धालुओं में नई मूर्ति स्थापना को लेकर उत्साह और संतोष देखने को मिल रहा है।

.

Recent Stories