नई दिल्ली,। दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस में एक 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा हीलियम गैस के जरिए आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान धीरज कंसल के रूप में हुई है, जो हरियाणा के करनाल का रहने वाला था और गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत था।
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है –
“मेरे लिए मृत्यु जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा है। मैं किसी से जुड़ा नहीं था और न ही किसी से जुड़ाव महसूस करता हूं।”
आत्महत्या का तरीका चौंकाने वाला
पुलिस जांच में सामने आया है कि धीरज ने ऑनलाइन माध्यम से हीलियम गैस सिलेंडर मंगवाया था। इसके बाद उसने एक विशेष मास्क के जरिए गैस सिलेंडर को पाइप से जोड़कर सोने की स्थिति में आत्महत्या कर ली। दिल्ली में इस तरह की आत्महत्या का यह पहला मामला बताया जा रहा है।
गेस्ट हाउस में 20 जुलाई से ठहरा था
धीरज 20 जुलाई से बंगाली मार्केट क्षेत्र के एक पेइंग गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। 28 जुलाई को जब उसका चेकआउट का समय बीत गया और कमरे से दुर्गंध आने लगी, तब गेस्ट हाउस प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया।
सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया
धीरज के पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उसने किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उसने खुद को अकेला बताते हुए लिखा है कि वह अपनी मर्जी से जीवन समाप्त कर रहा है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि उसने हीलियम गैस कहां से और कैसे मंगाई, और क्या इसमें किसी की कोई भूमिका हो सकती है।